उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)
लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने बाढ़ में घिरे सभी गावों को बाढ़ राहत योजना में शामिल करने की मांग को लेकर एक पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को भेजा है।
भेजे गए पत्र में कहा है कि विगत दिनों आए भीषण बाढ़ में सैकड़ों गांव काफी दिनों तक पानी से घिरे रहे।जिसके चलते धान व गन्ने की फसल को काफी नुकसान हुआ है।किन्तु सर्वे के दौरान किन्हीं परिस्थितियों में तमाम गांव छूट गए हैं जैसे विकास खंड उतरौला के पिपरा राम,बजर,इस मुंडा,लालगंज,जुनेद पुर,हबीर पुर,गरीब नगर,रेहरा माफी,चीती,बनकटवा,देवरिया मैनहा आदि गांव कई दिनों तक पानी से घिरे रहे जहां लोगों के परेशानी के अलावा उनकी गाढ़ी कमाई से पेदा की गई धान की फसल नष्ट हो गई ऐसे में उन्हें बाढ़ प्रभावित गांवों में सम्मिलित करते हुए ।वहां के बाशिंदों को बाढ़ राहत सामग्री किट व नुकसान हुए फसलों की क्षतिपूर्ति दिलानें की मांग की है।उन्होंने कहा जबकि बाढ़ राहत केंद्र विशाल टाकीज में काफी बाढ़ राहत सामग्री उपलब्ध है।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया