
गोण्डा/(राष्ट्र की परम्परा)l कार्तिक सुदी देवउठनी एकादशी के पावन पर्व पर श्री श्याम जयंती महोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर में मनाया जाएगा मंदिर ट्रस्ट के मंत्री सुरेश भावसिंहका ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत आज भव्य निशान शोभायात्रा से शुरू होगी यह निशान शोभायात्रा प्रातः 9:00 श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला से निकलकर श्रीं अग्रसेन चौराहा ,नूरामल मंदिर होते हुए बड़गांव पुलिस चौकी से वापस श्री श्याम मंदिर में समापन होगा और शुक्रवार 4 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ कोलकाता से आए आमंत्रित पाठ वाचक संदीप सुल्तानिया द्वारा किया जाएगा। और राहुल सिन्हा एंड ग्रुप कोलकाता द्वारा नृत्य नाटिका का भी आयोजन किया गया है और केक काटकर बाबा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा ।मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक गोविंद जालिका ने बताया शनिवार 5 नवंबर को भंडारे का आयोजन किया गया है कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है जिसमें अनिल मित्तल, विमलेश सिंघल, अजय अग्रवाल, आलोक भावसिंहका ,आशीष भावसिंहका, आशुतोष सिंघल, अरिहंत जैन, पुनीत बंसल ,नितेश मित्तल को अपनी अपनी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’