Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएम की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न

डीएम की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण जन अभियान-2025 के अन्तर्गत संतकबीरनगर जनपद को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष समस्त विभागाध्यक्ष को गड्ढ़ा खुदान की सूचना उपलब्ध कराने हेतु द्वारा निर्देशित किया।
प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवासीय योजना के लाभार्थियों तथा जीरो पावर्टी कार्यक्रम में चिन्हित परिवारों को 02-02 सहजन के पौधों का वितरण ग्राम्य विकास विभाग के सहयोग से कराने हेतु शासन स्तर से निर्देशित किया गया है।
जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वृक्षारोपण जन अभियान 2025 की बृहद सफलता हेतु प्राप्त लक्ष्य के अनुसार स्थान चिह्नित करते हुए गड्ढों की खुदाई करवा लें तथा लक्ष्य के अनुसार वन विभाग से पौधे की डिमांड कर लें।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी हरिकेश यादव, उप कृषि निदेशक डॉ राकेश कुमार सिंह उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, एआरटीओ प्रियंवदा सिंह, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments