
सीडीओ ने स्वेच्छा से जनपद के सभी नागरिकों, युवाओं, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवकों को रक्तदान करने की कि अपील
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )जनपद में स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित करने और जरूरतमंद मरीजों की सहायता हेतु 22 जून 2025, दिन रविवार को पुलिस लाइन, में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन जनपद ब्लड बैंक, के तत्वावधान में विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों (NGOs) के सहयोग से किया जा रहा है। इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य लोगों में नियमित रक्तदान की जागरूकता फैलाना और समाज में सेवा भावना को बढ़ावा देना है। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने कहा कि रक्तदान करने के इच्छुक सभी स्वस्थ्य नागरिकों से निवेदन है कि इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि “रक्तदान” एक ऐसा महान कार्य है जो न केवल किसी ज़रूरतमंद को जीवनदान देता है, बल्कि समाज में आपसी सहयोग और संवेदनशीलता को भी मजबूत करता है। मैं जनपद के सभी नागरिकों, युवा साथियों, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवकों से आग्रह करता हूँ कि इस शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लें और दूसरों के जीवन को बचाने में अपनी भूमिका निभाएँ।” सभी सामाजिक संगठनों, युवाओं एवं आमजन से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर रक्तदान कर इस मानवता की सेवा में सहभागी बनें। आपका एक यूनिट रक्त किसी की जिंदगी बचा सकता है।
More Stories
महिला डॉक्टर के साथ मारपीट, वीडियो बनाने वाले दो आरोपियों पर FIR दर्ज
बिहार चुनाव 2025 से पहले पवन सिंह की आरके सिंह से मुलाकात ने बढ़ाई सियासी हलचल
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को बताया असरहीन, नवादा में पोस्टरबाजी से बढ़ा बवाल