Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल, वैश्विक स्तर पर मजबूती...

सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल, वैश्विक स्तर पर मजबूती के साथ उभरा भारत

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l यह सिर्फ वर्षों की गिनती नहीं है, बल्कि ये विकास, सामाजिक न्याय, राष्ट्र प्रथम की भावना और करोड़ों भारतीयों के जीवन में आए ऐतिहासिक बदलाव की मिसाल है।उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों भारत आर्थिक, सामरिक, कूटनीतिक और तकनीकी क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर मजबूती के साथ उभरा है।यह बातें मंगलवार को तरकुलवा नगर पंचायत में केंद्र सरकार के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहीं।उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण योजनाएं, महिलाओं का सशक्तिकरण, युवाओं के लिए नए अवसर, किसानों की आय और सम्मान, गांव से लेकर शहर तक बुनियादी विकास, भारतीय सेना को मजबूत करना, और सबसे अहम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने मजबूती के साथ किया है। जहां तकनीकी उपकरणों और अनुसंधानों से किसानों की आय में उत्साहजनक वृद्धि हुई है वहीं रोजगार के क्षेत्र में युवाओं का भविष्य संवारने का काम डबल इंजन की सरकार ने किया है ।सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण, कृषि सुधार, महिला सशक्तिकरण पर जोर देने के साथ ही युवाओं के लिए डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया अभियान शुरू किया गया । यही कारण रहा कि जब कोरोना के समय में विश्व में महंगाई जोर पकड़ रहा था और आर्थिक विकास की गति कम हो रही थी, इसके उलट भारत में आर्थिक वृद्धि तेज और महंगाई कम रही । यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन, संकल्प और उनकी सोच के कारण संभव हुआ है । इस दौरान तरकुलवा मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारियों को कृषि मंत्री ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । सभा में मुख्य रूप से भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष जनार्दन कुशवाहा, ब्लॉक प्रमुख राम आशीष गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अजय शाही, भाजपा नेता संजय सिंह सैथवार,भाजपा नेता अम्बुज शाही, पूर्व मंडल अध्यक्ष जीवन पति तिवारी, राजू भारती, नवयुक्त मंडल कमेटी के मंडल अध्यक्ष दुष्यंत राव, मंडल उपाध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता जयराम राव सरल यादव बेबी सिंह मंडल महामंत्री, रामबहाल पटेल, धीरज मिश्रा, मंडल मंत्री सत्यम, अंकित राव, रणधीर सिंह, जितेंद्र गोंड, सुनीता वर्मा, ग्राम प्रधान ओमकार राव, राज प्रकाश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments