December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर का औचक निरीक्षण

बलिया/( राष्ट्र की परम्परा)l आयुष्मान भारत के अंतर्गत गैर संचारी रोगों के स्क्रीनिंग रोकथाम एवं उपचार के उदेश्य से उपकेन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर संचालित किये जा रहे है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० जयन्त कुमार ने हनुमानगंज ब्लाक के उपकेन्द्र स्तरीय हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर निधरिया, कसेरुआ ( करनई ) तथा धरमपुर का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एच.डब्लू.सी. निधरिया की सी.एच.ओ. दमन्यंती वर्मा, कसेरुआ ( करनई ) में श्वेता सिंह तथा धरमपुर में मोनिका राय उपस्थित थी। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर निधरिया कसेरुआ में सी.एच.ओ. द्वारा ओ.पी.डी. तथा ई संजीवनी का कार्य किया जा रहा था। आवश्यक जाँच की व्यवस्था एवं दवाओ की उपलब्धता पाई गयी।
हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर धरमपुर में सी.एच.ओ. की नवीन तैनाती होने के कारण अभी मूलभूत व्यवस्था नहीं पाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा वयना के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ० धर्मेन्द्र यादव को निर्देशित किया गया कि इस केंद्र पर आवश्यक व्यवस्था जल्द से जल्द कराई जाय।
निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ० आर बी यादव, वयना के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ०धर्मेंद्र यादव एवं ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक जितेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।