
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहिरौली लाला में शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव इस कदर बढ़ गया कि मामला मारपीट तक जा पहुंचा। विवाद में एक व्यक्ति और उसकी दो बेटियां घायल हो गईं, जबकि एक महिला के कपड़े फाड़ने की भी घटना सामने आई है।
घटना के संबंध में पीड़िता संजीता श्रीवास्तव पत्नी रमेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही चार लोग — राजीव रंजन श्रीवास्तव उर्फ रौली, धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पूनम देवी (पत्नी धर्मेंद्र), और राज श्रीवास्तव (पुत्र धर्मेंद्र) — उनके घर पर आ धमके और जमीनी विवाद को लेकर उनके पति रमेंद्र श्रीवास्तव और बेटियों सृष्टि व शगुन के साथ मारपीट करने लगे।
तहरीर में यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए घर का सामान बाहर फेंक दिया। जब संजीता श्रीवास्तव ने विरोध किया तो उनके कपड़े फाड़ दिए गए।
कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी चार आरोपियों के विरुद्ध मारपीट, गाली-गलौज, और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
More Stories
ज़िला अस्पताल में फर्जी डॉक्टर का खुलासा, इलाजFake doctor exposed in district hospital, woman dies due to lack of treatment के अभाव में महिला की मौत
हिंदुत्व की आस्था पर मंत्री द्वारा चोट, मंदिर भूमि कब्जे के आरोप से गरमाया माहौल
मेरठ टोल प्लाजा पर सेना के जवान से मारपीट, सात टोलकर्मी गिरफ्तार