
देवरिया/(राष्ट्र की परम्परा)।राजकीय पॉलिटेक्निक, देवरिया में 49वीं उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी, देवरिया द्वारा एनसीसी कैंप वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संख्या-162_ का संचालन शुरू हो गया।
इस एनसीसी कैंप के कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल ए.के. सिंह ने बताया कि इस कैंप में देवरिया और आसपास के जिलों के लगभग 600 कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं तथा यह कैंप आगामी 7 दिनों तक संचालित होगा।

कैंप के दौरान एनसीसी कैडेटों को मैप रीडिंग, ड्रिल, फायरिंग, फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट, वेपन ट्रेनिंग जैसे आर्मी विषयों के साथ एनवायरमेंट अवेयरनेस और पर्सनालिटी डेवलपमेंट जैसे विषयों के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा कैंप के दौरान आगामी एनसीसी ‘बी’ व ‘सी’ प्रमाण पत्र परीक्षाओं पर फोकस करते हुए एनसीसी कैडेट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी।

कैंप के पहले दिन कैंप में प्रतिभाग करने आने वाले एनसीसी कैडेट्स को रिसेप्शन पर उनके कैम्प कागजात व मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट देखकर प्रवेश दिया गया तत्पश्चात उन्हें उनकी लिविंग एरिया में भेज दिया गया और कैम्प में होने वाली ट्रेनिंग का कार्यक्रम समझाया गया फिर उनसे ट्रेनिंग एरिया दुरुस्त कराई गई।
उक्त एनसीसी कैंप में राजकीय पॉलिटेक्निक, देवरिया, बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरहज, अभयानंद शिक्षण संस्थान शिवधरिया, अनंत आदर्श इंटर कॉलेज गनियारी, बाहर सिंह श्रीनेत इंटर कॉलेज इंदूपुर, एसएसबीएल इंटर कॉलेज देवरिया, भरोसा घर मिशन इंटर कॉलेज भागलपुर, बबुआ जी स्नातक महाविद्यालय पिंडी, पावानगर महावीर इंटर कॉलेज फाजिलनगर, पिंडी इंटर कॉलेज पिंडी, कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज, देवरिया के एनसीसी कैडेट विभाग करेंगे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस