
सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से अलग-अलग ब्रांड की कुल 13.515 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि व्यक्ति पीपा पुल से करीब 200 मीटर पहले ग्राम खरीद की ओर शराब लेकर जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए क्राइम इंस्पेक्टर नरेश मलिक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को दबोच लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान भोला भगत पुत्र गजाधर भगत, निवासी डेहुरा, थाना असांव, जिला सिवान (बिहार) के रूप में हुई है। रायलस्टेज 750एमएल 2 बोतल,ब्लेंडरप्राइड 375एमएल 2 बोतल,सिग्नेचर 375एमएल 3 बोतल,एम्पेरियब्लू 375 ईमेल 4 बोतल,8 पीए 180 एमएल –48 बोतल बरामद हुआ। अभियुक्त से जब शराब रखने के वैध दस्तावेज मांगे गए तो अभियुक्त कोई प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने अभियुक्त को रात लगभग 1:55 बजे हिरासत में लेते हुए मौके पर ही बरामद माल को सील कर दिया। अभियुक्त को सुसंगत धाराओं में न्यायालय चालान कर दिया।
More Stories
अखिलेश यादव का जन्मदिन सपाइयों ने केक काटकर मनाया
डीएम ने किया स्कूल चलो अभियान का भव्य शुभारंभ
दिनदहाड़े 1.5 लाख रुपये की लूट, बदमाश फरार