बनकटा-बनतवार मार्ग की मांग को लेकर जिप अध्यक्ष मिले ग्रामीण - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बनकटा-बनतवार मार्ग की मांग को लेकर जिप अध्यक्ष मिले ग्रामीण

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क की स्थिति काफी खराब है। खासकर बनकटा-बनतवार मार्ग की बात करें, तो यह मार्ग कई गांवों को गोरखपुर जिले से जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। जो अब गड्ढों में तब्दील हो गई है।
इस मार्ग को लेकर ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव से मुलाकात कर इसके तत्काल निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग के सुधार से न केवल उनके गांवों का विकास होगा, बल्कि गोरखपुर जैसे बड़े शहर से जुड़ने में भी आसानी होगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने ग्रामीणों की मांग को सुना है और इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा है कि वह इस मुद्दे को उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाएंगे और जल्द ही इस मार्ग के सुधार के लिए कदम उठाएंगे।