बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147 वीं जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर द्वारा “रन फॉर यूनिटी” 05 किमी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगणों ने भाग लिया।
मैराथन का शुभारंभ बलिया पुलिस लाइन प्रांगण से पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा हरी झंडी दिखा कर की गई तथा मैराथन दौड़ शहर के प्रमुख चौराहों व स्थानों से होते हुए पुलिस लाइन में पहुंचकर सकुशल संपन्न हुई।
रन फॉर यूनिटी दौड़ में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले कर्मचारियों प्रथम स्थान का.छोटे लाल चौहान, द्वितीय स्थान का. नन्दन यादव और तृतीय स्थान प्राप्त का. संतोष कुमार पाल को सम्मानित किया गयाl
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती