उतरौला / बलरामपुर/(राष्ट्र की परम्परा)।सोमवार को राम तीर्थ चौधरी ग्रुप आफ कालेज इमलिया बनघुसरा के स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय एकता दिवस व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।इस दौरान ग्रुप आफ कालेज के संस्थापक उतरौला के शैक्षिक क्रांति के अग्रदूत पूर्व विधायक स्व0श्यामलाल वर्मा की प्रतिमा पर उनके यशस्वी सुपुत्र उतरौला के विधायक राम प्रताप वर्मा द्वारा माल्यापर्ण किया गया। कार्यक्रम का संचालन के के मिश्रा ने किया। इस आयोजन में राम तीर्थ चौधरी परास्नातक महाविद्यालय,शिवा कालेज आफ एजुकेशन,राम तीर्थ चौधरी इंटर कालेज गौर गुमड़ी,एस.आर.टी.सी.पब्लिक स्कूल इमलिया बनघुसरा,आदर्श महाविद्यालय पिड़िया,लोकहित इंटर कालेज दुधरा गैंड़ास बुजुर्ग के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक व शिक्षा, स्वच्छता जैसे विभिन्न कार्यक्रम कर दर्शकों का मन मोहा।स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने स्वरस्वती वंदना,स्वागत गीत, घूमर गीत, झिंझिया नृत्य ,एकल नृत्य,समाज में फैली कुरीतियों बाल विवाह पर आधारित नाटक मंचन,व तरह तरह की झांकियां प्रस्तुति कर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में स्कूल के(मेधावी) प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजाई की। स्थापना दिवस पर क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यक्तियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक रमाकांत वर्मा, प्राचार्य डॉ पवन नंदा,गैड़ास बुजुर्ग ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी, उतरौला ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल चौधरी,राम चन्दर वर्मा,शिवा कान्त वर्मा, शशिकांत वर्मा, रविकांत वर्मा, भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, अमरनाथ वर्मा, लाल जी तिवारी, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता,शुभम गुप्ता,मान बहादुर, मेलाराम, मंशा राम यादव समेत सैकड़ों की तादात में छात्र छात्राएं व सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Avatar photo

By RKP News गोविन्द मौर्य

I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.