Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविद्युत विभाग की लचर व्यवस्था चार दिन से जला ट्रांसफार्मर मिल रहा...

विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था चार दिन से जला ट्रांसफार्मर मिल रहा आश्वासन

सलेमपुर विद्युत उपकेंद्र के सोहनाग में जला है ट्रांसफॉर्मर

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत ग्राम सोहनाग़ की जनता पिछले चार दिनों से विद्युत के अभाव में रतजगा करने और दिन में पेड़ो का सहारा लेकर समय काटने को मजबूर है ।इस उमस भरी गर्मी में जहां लोगों को पंखे के नीचे गर्मी का अहसास हो रहा है वहीं सोहनाग के लोग चार दिनों से बिना विद्युत के जीने को मजबूर है । क्यों कि इनका ट्रांसफार्मर जल चुका है विद्युत सप्लाई बाधित है ।इस ट्रांसफार्मर जलने की सूचना इनके द्वारा विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को ट्रांसफार्मर जलने के बाद ही दे दी गई थी । यहां तक कि ऑनलाइन इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी जा चुकी है। लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ आश्वासन ही दे रहे है । इस ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि और खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि सरकारी दावे के विपरीत विद्युत विभाग के कार्य है विद्युत विभाग की व्यवस्था लचर हो चुकी है चार दिनों से सोहनाग ,छपरा पयागपुर की जनता विद्युत के अभाव में दुश्वारियां झेल रही है । इस संदर्भ में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता से लेकर लगभग सभी अधिकारियों से वार्ता की गई है सभी ने आश्वासन दिया । वही अस्लम हाशमी कहते है कि पुरुषों का समय तो जैसे तैसे कट जा रहे है लेकिन इस गर्मी में छोटे बच्चों और महिलाओं का विद्युत के अभाव में जीवन जीना मुश्किल हो गया है कोई सुध लेने वाला नहीं है ।पूर्व जिला पंचायत सदस्य अभिलाषा देवी कहती है कि विद्युत के अभाव जीना दूभर हो चुका है ।हम महिलाएं जाए तो कहा जाए इस गर्मी में विद्युत के अभाव में जीवन जिना मुश्किल है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments