Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत, दूसरा घायल

बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत, दूसरा घायल

सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। टिकोडा गांव के समीप नहर मार्ग पर सोमवार की रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बासडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले 23 वर्षीय राकेश चौहान अपने मित्र 25 वर्षीय बलवंत चौहान निवासी रसड़ा साथ बाइक से रसड़ा किसी मांगलिक कार्यक्रम में जा रहे थे। इसी दौरान इटही-लखनापार मार्ग पर टिकोडा गांव के समीप तेज रफ्तार के चलते बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे राहगीरों की मदद से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं बलवंत चौहान को गंभीर चोटें आई हैं और उसे बलिया जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और घर में शोक की लहर दौड़ गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments