
देवरिया, राष्ट्र की परम्परा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने बताया है कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत जनपद में अभी तक 16858 वृद्धवस्था पेंशनरों द्वारा पेंशन की बेवसाईट पर अपना आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया गया है। इसके चलते इन पेंशनरों को पेंशन की किस्त का लाभ नहीं प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि जिन वृद्धावस्था पेंशनरों द्वारा अभी तक पेंशन की वेबसाइट https://sspy-up.gov.in पर अपना आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया गया है, वे अपना बैंक पासबुक, आधार कार्ड की छायाप्रति विकास भवन में स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी, देवरिया के कार्यालय में तत्काल जमा करा दें, अन्यथा उन्हे पेंशन की धनराशि प्राप्त नही होगी, जिसके लिये सम्बन्धित पेंशनर स्वयं जिम्मेदार होंगे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस