
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा ) भारत के सपूत शहीद मुरली श्रीराम नाइक ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। किसान परिवार में जन्मे मुरली नाइक देश के प्रति समर्पण की भावना से देश की सेवा करने के लिए सेना में शामिल हुए। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर अभियान चलाया। आतंकवादियों का सामना करते हुए मुरली नाइक वीरगति को प्राप्त हुए। उनका परिवार घाटकोपर पूर्व के कामराज नगर में रहता है और घर के हालात काफी नाजुक हैं। परिवार का जवान बेटा देश के लिए शहीद हो गया, यह एहसास एक पिता के लिए दिल दहला देने वाला है, उसकी कमी हमेशा महसूस होगी। इस तथ्य को समझते हुए और एक छोटी सा ऋण राहत के रूप में घाटकोपर पूर्व विधानसभा के विधायक पराग शाह ने घाटकोपर के लोगों से मदद की अपील की थी। घाटकोपर के लोगों ने उचित प्रतिसाद देकर 11 लाख रुपये एकत्र किए। इस राशि का चेक आज विधायक पराग शाह द्वारा मुत्तु मरियम्मा मंदिर, कामराज नगर में शहीद मुरली नाइक के माता-पिता को सौंपा गया। इस अवसर पर विकास कामत, रवि पुज, कैप्टन स्वामीनाथन, धर्मेश गिरि, जय देसाई, विद्युत काजी, रचित त्रिवेदी, संजय दरेकर, रत्नम देवेन्द्र, तुषार कांबले, राणा सिंह, कुणाल रत्नम, सचिन भोसले, श्रीमती दीपालीताई शिरसाट, श्रीमती अर्पिता शेलार, श्रीमती अनुताई खत्री, श्रीमती हीरा मनराल सहित अनेक देशभक्त उपस्थित थे।
More Stories
दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन शिविर सम्पन्न
जिला जज ने किया सुलह समझौता केंद्र का निरीक्षण
वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित