🔷सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर देवरिया पुलिस द्वारा आयोजित की गई रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़
🔷क्षेत्राधिकारी नगर देवरिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ को किया गया रवाना
🔷क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शहर में किया गया फ्लैग मार्च
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय एकीकरण के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती के अवसर पर पुलिस लाइन देवरिया में रन फॉर यूनिटी 05 किमी0 मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगणों द्वारा भाग लिया।
इस मैराथन को पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सोनकर के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर श्रीयश त्रिपाठी द्वारा पुलिस लाइन प्रांगण से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। मैराथन में जी0टी0सी0 प्राप्त कर रहे आरक्षीगण व उप निरीक्षकगण स0पु0 द्वारा मेैराथन में प्रतिभाग कर पुलिस लाईन देवरिया व शहर के प्रमुख चौराहों/ स्थानों से होते हुए पुलिस लाइन में पहुंचकर सकुशल संपन्न कराया गया। इस दौरान प्रभारी आर0आई उ0नि0स0पु0 रामदास, उ0नि0स0पु0 पतिराम गुप्ता ,उ0नि0स0पु0 राजगोपाल तिवारी, पीटीआई रामनारायन यादव, आरक्षी रामसजन आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर श्रीयश त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी व पुलिस द्वारा पर्याप्त पुलिस बल, आरक्षीगण के साथ फ्लैग मार्च निकालकर राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखनें की अपनी प्रतिबद्धता प्रगट की गयी । उक्त फ्लैग मार्च का आरम्भ थाना कोतवाली से हरी झण्डी दिखाकर किया गया, जो गरूणपार, अंसारी रोड, मालवीय रोड होते हुए सुभाष चौक पर समाप्त हुआ ।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव