डीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक संपन्न - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक संपन्न

प्राथमिकता के आधार पर सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण करने के दिए निर्देश

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी भूतपूर्व सैनिकों से उनकी समस्याओं को एक-एक करके सुना गया। बैठक में ज्यादातर सैनिकों द्वारा विपक्षी द्वारा जमीन के कब्जे, बिजली के बिल, पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतो, नगरपालिका द्वारा नाली के चौरीकरण संबंधित शिकायतो, पानी, लाइट, रोड पर अतिक्रम आदि शिकायतों से जिलाधिकारी को अवगत कराया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सैनिको की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस भी अधिकारी के पास कोई भी सैनिक अपनी समस्या लेकर आते हैं तो संबंधित अधिकारी गंभीरता से उनकी समस्याओं को सुन एवं जल्द से जल्द उसका निस्तारण कराए। बैठक में प्राप्त शिकायतों का जिलाधिकारी द्वारा एक-एक करके देखा गया एवं सभी शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण हेतु सैनिकों को आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा। इसके संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी शिकायतों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान जिला सैनिक कल्याण विभाग से संबंधित अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं सैनिक उपस्थित रहे।