जिलाधिकारी ने किया ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिलाधिकारी ने किया ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा ) जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रविधानानुसार शुक्रवार को निर्वाचन कार्यालय स्थित ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) एवं वीवीपैट (वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) वेयरहाउस का मासिक बाह्य निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, मशीनों की स्थिति, सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था एवं अभिलेखों के रख-रखाव की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मशीनों की सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें और निर्धारित मानकों के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन जैनेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।