
- गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में 107 केन्द्रों पर 49,111 अभ्यर्थी देगें परीक्षा
- शुचितापूर्ण, सुव्यवस्थित, नकलविहीन परीक्षा के लिये प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश संयुक्त बी.एड. प्रवेश परीक्षा-2025 के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। गोरखपुर मंडल के तीन जिलों गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में बनाये गये 107 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 49111 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
गोरखपुर जनपद के 57 केन्द्रों पर 26040 अभ्यर्थी, कुशीनगर के 23 परीक्षा केन्द्रों पर 11181 अभ्यर्थी तथा देवरिया के 27 परीक्षा केन्द्रों पर 11890 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिये सभी परीक्षा केन्द्रों के सभी कमरों की वेबकास्टिंग के प्रबंध किये गए हैं।
परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिये जिला प्रशासन ने सभी जरूरी प्रबंध किये हैं। परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिये शुक्रवार को एनेक्सी भवन सभागार में अपराह्न 04ः00 बजे से जिले के सभी केन्द्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों की एक बैठक संपन्न हुई।
परीक्षा के नोडल समन्वयक प्रो. मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि सभी अभ्यर्थी अविलंब अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें और उस पर अंकित सभी निर्देशों का भली भाँति अध्ययन कर लें। परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी। प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक संपन्न होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से एक घंटा पूर्व केन्द्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है।
परीक्षा के दिन अभ्यर्थी ध्यान रखें
- प्रवेश पत्र की दो प्रतियाँ तथा दो फोटोग्रॉफ जरूर लायें।
- अपना एक फोटो युक्त परिचय पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट) जरूर लायें।
- प्रत्येक स्थिति में अपने केन्द्र पर परीक्षा से एक घंटे पहले जरूर पहुँच जाये।
- काला बाल प्वाइंट पेन लायें।
- दिव्यांग (नेत्रहीन) अभ्यर्थी जिन्हें लेखन-सहायक चाहिये, वे एक दिन पूर्व केन्द्राध्यक्ष से जरूर सम्पर्क करें।
- कैलकुलेटर, मोबाइल फोन सहित कोई इलेक्टॉनिक उपकरण किसी भी दशा में अपने साथ न लायें।
More Stories
जर्जर सड़कें बनीं जनता की मुसीबत, नगर पालिका पर उठे सवाल
मनरेगा कार्यों में लापरवाही पर डीएम ने जताया असंतोष, संबंधितों पर कार्रवाई के निर्देश
पूर्व विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री का केक काटकर जन्म दिवस मनाया