
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। नवागत एसडीएम सदर सदर तहसील अंतर्गत चौमुखी विकास के लिए विरासत गलियारा , गोंडधोइया नाला सहित अन्य विकास कार्यों को कराने के लिए अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बैठक कर संबंधित को निर्देश किया कि, सदर तहसील अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों को कराने में अगर किसी प्रकार अड़चन आ रही है तो उन स्थानों का स्वामियों से आपसी सहमत बनाने का कार्य किया जाए जिससे विकास कार्य समयावधि के अंतर्गत पूर्ण किया जा सके।एसडीएम ने कहा कि परियोजनाओं को समय पर सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण उपकरण के साथ टीम के सदस्य परियोजना के लक्ष्यों, प्रगति, चुनौतियों, और आगामी कार्यों पर निरन्तर कार्य करते हुए परियोजना के उद्देश्यों को पूरा करने में अपना अहम योगदान दे एसडीएम ने कहा कि परियोजनाओं के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए हमें अवगत कराए।
एसडीएम ने कहा कि सदर तहसील अंतर्गत चल रहे परियोजनाओं को पूरा करने के लिए सफलता प्राप्त करने में प्रभावी ढंग से प्रोजेक्ट को सफलता पूर्वक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में प्रमुख रूप से तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह नायब तहसीलदार महराजगंज/ नोडल गोंडधोइया नाला प्रद्युम्न सिंह नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन पीडब्ल्यूडी जेई एके सिंह सहित कानूनगो संबंधित लेखपाल मौजूद रहे।
More Stories
संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर शुरू हुआ विशेष अभियान
बहुद्देश्यीय सहकारी समिति के कार्यो का किया गया लोकार्पण
लेखपाल के समर्थन में उतरे अधिवक्ता, गिरफ्तारी की उठी मांग