July 1, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हनुमंत कोल्ड स्टोरेज पर विशाल भंडारे का आयोजन


बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा)।
ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को श्री हनुमंत कोल्ड स्टोरेज सूरतगंज, बाराबंकी में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद मुख्य अतिथि रामनगर विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि लल्लन वर्मा ने भंडारे का शुभारंभ किया। इस दौरान निदेशक ओंकार मणि त्रिपाठी व उप निदेशक राजकुमार मणि त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि वर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से सामाजिक समरसता बढ़ती है। उन्होंने इस आयोजन के लिए कोल्ड स्टोरेज के संचालक त्रिपाठी ब्रदर्स को शुभकामनाएं देते हुए सभी के मंगल की कामना की। भंडारे में क्षेत्र के संभ्रांत किसान देशराज वर्मा, उत्तम वर्मा, प्रदीप वर्मा, देवकली वर्मा, पप्पू, राकेश तिवारी, बृजेश मिश्रा, संगम शुक्ला, श्याम गुप्ता तिवारी, आरके शुक्ला, व्यापारी ताज मोहम्मद, शाह आलम, प्रदीप वर्मा, मनीराम वर्मा एवं कोल्ड स्टोरेज के मैनेजर अंकुर मिश्रा व स्टाफ सूरज यादव, पंकज वर्मा, विकास वर्मा, अभय मिश्रा, कुलदीप यादव, रामू वर्मा, राजेंद्र वर्मा गुड्डू सहित किसानों व क्षेत्रीय लोगों की भारी संख्या में मौजूदगी रही।