
समर कैंप में बच्चों ने की जमकर मस्ती
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित मंडल टॉपर देने वाली संस्था ब्लूमिंग बड्स स्कूल एवं कंगारू किड्स प्री प्राइमरी स्कूल, इंडस्ट्रियल एरिया, खलीलाबाद, संत कबीर नगर में कक्षा नर्सरी से दसवीं तक के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया। समर कैंप में बच्चों से विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी कराई गई, जिसमें पूल पार्टी, सूमो फाइट, वाटर रोलर, रेन डांस, कमांडो नेट, आर्चरी सहित अन्य एक्टिविटी शामिल थीं। विद्यालय के बच्चों ने समर कैंप में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। स्कूल के चेयरमैन विनय कुमार चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह शिविर बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। जो उन्हें नई चीज़ें सीखने, नए दोस्त बनाने और अपने व्यक्तित्व का विकास को बढ़ावा देने में मदद करता है। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच विकसित करने, उनमें टीम वर्क, आत्मविश्वास व जीवन कौशल का विकास करने, सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों की समझ विकसित करने में समर कैंप महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। स्कूल की प्रधानाचार्या वसुंधरा मिश्रा ने बताया कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास और पढ़ाई के साथ-साथ कुछ अलग करने और सीखने की क्षमता का विकास होता है। समर कैंप में कंगारू किड्स की कोऑर्डिनेटर रिया मेहता, अमित मिश्रा, प्रिया त्रिपाठी, विजया त्रिपाठी, इंद्रेश यादव सहित समस्त स्टाफ और अभिभावक उपस्थित रहे।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न