Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिलाधिकारी ने दिलाई राष्ट्रीय एकता...

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिलाधिकारी ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा) भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती को जनपद में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जनपद के समस्त सरकारी/अर्द्ध सरकारी कार्यालयों, समस्त परिषदीय विद्यालयों एवं इंटर कॉलेजों मैं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ “मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित कर लूंगा एवं अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं”।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ ज्योति गौतम, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद पांडे व अन्य संबंधित/अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य द्वारा पीआरडी जवानों को हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी को रवाना किया गया। जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों एवं इंटर कॉलेजों में रन फॉर यूनिटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया। परिषदीय विद्यालयों एवं इंटर कॉलेजों में सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवनी कार्य एवं दर्शन पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र तथा प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त विजेताओं को पुरस्कार राशि का वितरण किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments