
जिलाधिकारी ने किया फसल क्षतिपूर्ति सर्वे डाटा फीडिंग कार्य का औचक निरीक्षण, डाटा फीडिंग कार्य में तेजी लाए जाने का दिया निर्देबलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)बाढ़ के दौरान किसानों की फसल के नुकसान का मुआवजा देने के लिए कृषि निवेश पोर्टल पर तहसीलों द्वारा लेखपाल द्वारा किसानों के फसल क्षतिपूर्ति सर्वे का डाटा कृषि निवेश पोर्टल पर फीड किया जा रहा है।
जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा तहसील बलरामपुर सदर में पहुंचकर डाटा फीडिंग कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने तहसील सदर के कानूनगो के मोबाइल पर कृषि निवेश पोर्टल के फीडिंग कार्य एवं डाटा को अग्रसारित किए जाने तथा डाटा फीडिंग कक्ष में ऑपरेटर द्वारा फीडिंग कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने उपजिलाधिकारी राजेंद्र बहादुर को डाटा फीडिंग कार्य में तेजी लाते हुए जिला स्तर पर अग्रसारित किए जाने, डाटा फीडिंग हेतु ऑपरेटरों की संख्या बढ़ाए जाने का निर्देश दिया। आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार को तहसील में ही बैठकर पोर्टल पर डाटा फीडिंग के दौरान आने वाली समस्याओं का निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।कृषि निवेश पोर्टल पर अब तक 20 हजार किसानों की फसल नुकसान का डाटा फीड किया जा चुका है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, तहसीलदार बलरामपुर उपस्थित रहे।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न