
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )
सहायक श्रमायुक्त प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि आज रविवार को जनपद में गाजीपुर तिराहा से आजमगढ़ मोड, आजमगढ़ मोड़ से रेलवे फाटक तक, गाजीपुर तिराहा से भीटी तक एवं सिंधी कॉलोनी से मिर्जा हदीपुरा चौक तक समस्त दुकानों को बंद करा कर साप्ताहिक बंदी का अनुपालन सुनिश्चित किया गया। ज्यादातर 98% दुकाने बंद पाई गई एवं जो दुकाने किसी कारणवश खुली थी उनके स्वामियों द्वारा भी दुकान तुरंत बंद कर ली गई। कुछ दुकान जो माल श्रेणी या स्वरूप खुली थी उन्हें सख्त हिदायत दी गई है की प्रतिष्ठान पर कर्मकारों की छुट्टी समेत सभी रिकॉर्ड अनिवार्य रूप से मौजूद रहना चाहिए अन्यथा यथोचित विधि कार्यवाही अपनाई जाएगी।
More Stories
मिलनसार शिक्षक ने फाँसी लगाकर जीवनलीला की समाप्त – विद्यालय परिसर में मची सनसनी
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा नालंदा पहुंची, लोगो ने किया भव्य स्वागत
प्रदूषण रोकने और पृथ्वी बचाने की मुहिम पर निकले वासु सेन पहुँचे देवरिया