Monday, December 22, 2025
HomeUncategorizedग्रामीण अंचल के प्रतिभा को निखार रहे समर कैंप: पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव...

ग्रामीण अंचल के प्रतिभा को निखार रहे समर कैंप: पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह

भाटपार रानी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
पी.डी.आर.डी. इंटर कॉलेज, रतसिया कोठी व आर.एस. इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे समर कैंप, मार्शल आर्ट्स,सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम के पांचवे विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वहीं इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे भाटपार रानी के जनप्रिय पुलिस क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी शिव प्रताप सिंह।
मुख्य अतिथि का विद्यालय परिवार के द्वारा जोरदार तरीके से स्वागत किया गया वहीं विद्यालय प्रबंधक चन्द्र प्रताप सिंह एवं प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी सिंह द्वारा पुष्पमाला एवं अंगवस्त्र प्रदान कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया।
जबकि बच्चों द्वारा करतल ध्वनि से अपने मुख्य अतिथि/क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया है।
प्रबंधक चन्द्र प्रताप सिंह द्वारा अपने स्वागत भाषण में समर कैंप के उद्देश्यों, विशेष रूप से पर्यावरण संरक्षण, आत्मरक्षा प्रशिक्षण,ग्रामीण प्रतिभाओं के उत्थान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। जहां उनके द्वारा बताया गया कि ऐसे आयोजन से बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को बल मिलता है।
मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी शिव प्रताप सिंह ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा, “ग्रामीण अंचल में स्थापित विद्यालयों द्वारा इस तरह के आयोजनों की विशेष एवं अत्यंत आवश्यकता है। मार्शल आर्ट्स और सेल्फ डिफेंस जैसे प्रशिक्षण न केवल बच्चों में आत्मविश्वास जगाते हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाते हैं। साथ ही विद्यालय परिवार द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर की जा रही पहल को भी अत्यंत ही सराहनीय बताया है।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी सिंह ने अपनी बात को रखते हुए विद्यार्थियों को अनुशासन, समर्पण और निरंतर अभ्यास का संदेश दिया।कार्यक्रम में विद्यालय के उपप्रधानाचार्य श्री मिंटू यादव, अमितेश सिंह, अंकुश सिंह, चंदन चौधरी, दीपक सिंह, मिथलेश यादव, अभिषेक सिंह, पूजा सिंह, कृति सिंह, चंदा तिवारी, बबली, काजल, नेहा शर्मा, प्रेषिता सिंह, प्रगति सिंह, लालबहादुर सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित समर कैंप न केवल शिक्षा के पारंपरिक दायरे से आगे बढ़कर विद्यार्थियों को व्यवहारिक जीवन कौशल सिखाने का प्रयास है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव की एक मिसाल भी बन रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments