
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पथरदेवा विकासखंड के कुल 35 विद्यालयों में चल रहे समर कैंप कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के गतिविधियों को खेल के माध्यम से सिख रहे है।समर कैंप कार्यक्रम 21 मई से 10 जून तक संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को पीएम श्री सम्बिलयन विद्यालय मलवाबर बनरही में खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्रा ने बच्चों के साथ वॉलीबॉल, क्रिकेट,क्राफ्ट जैसे खेल में प्रतिभाग़ किया।वही एआरपी विज्ञान केशव प्रताप शाही ने बच्चों को पासे से संबंधित बौद्धिक क्षमता का विकास कराया।समर कैंप में विद्यालय के प्रभारी रमेश प्रसाद ने बच्चों को समर कैंप के महत्व को समझाते हुए बताया कि इससे बच्चों के अंदर बौद्धिक एवं शारीरिक क्षमता का विकास होता है।बच्चे नियमित विद्यालय के संपर्क में बने रहते हैं और बच्चों को ग्रीष्म अवकाश में भी विद्यालय में आने और खेल के माध्यम से सीखने और आनंद लेने का अवसर प्राप्त होता है।खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्रा ने बताया कि समर कैंप जैसी गतिविधियों से बच्चों में ज्ञान बढ़ता है।विभिन्न प्रकार के गतिविधियां जो बच्चों को वास्तविक दुनिया के अधिक करीब ले जाती हैं,उनके ज्ञान में वृद्धि करने में सहायक साबित होती हैं। इससे वे न केवल किसी चीज को जल्द सीख पाते हैं,बल्कि उसे अधिक समय तक याद भी रख सकते हैं।उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 7:00 बजे से 10:00 बजे तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे अधिक से अधिक बच्चे प्रतिभा करेंगे।जिसमें उनके जीवन एवं शिक्षा के कौशलों से परिचय कराया जाएगा।
More Stories
रेलवे ट्रैक पर दो युवकों की दर्दनाक मौत
पुलिस का मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, 572 व्यक्तियों व 338 वाहनों की हुई चेकिंग
लंपी स्किन डिज़ीज़ से 6.83 लाख पशुओं पर संकट, पशुपालक परेशान