खुलेआम चेन स्नेचिंग करता हुआ युवक कमरे में हुआ कैद - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खुलेआम चेन स्नेचिंग करता हुआ युवक कमरे में हुआ कैद

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) शनिवार की सुबह 6:00 बजे की लगभग एक बुजुर्ग महिला अपने घर से निकली और टहलते हुए सड़क पर जा रही थी तभी अचानक पीछे से एक बाइक सवार युवक और उसके साथी ने उसे बुजुर्ग महिला का चेन स्नेचिंग करके भाग गए। बुजुर्ग महिला ने हल्ला व शोर-सराबा किया और उसके पीछे भी दौड़ने का भी प्रयास किया तब तक देर हो चुकी थी। और वह बाइक सवार चेन स्नेचर घटना को अंजाम देकर फरार हो गये ।

वार्ड नंबर 6 के सभासद निरंजन शुक्ला व अन्य मोहल्ला वासियों के जागरूकता एवं उनकी समझदारी से उस बाइक सवार एवं उसके साथी (चैन स्नेचर) का वीडियो फुटेज एवं उसकी करतूत कमरे में कैद हो गई जिससे की उस स्नेचर को पहचानने में मदद मिल सके। खबर लिखे जाने तक इस घटना का प्राथमिक दर्ज नहीं हुआ धा।