देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) शनिवार की सुबह 6:00 बजे की लगभग एक बुजुर्ग महिला अपने घर से निकली और टहलते हुए सड़क पर जा रही थी तभी अचानक पीछे से एक बाइक सवार युवक और उसके साथी ने उसे बुजुर्ग महिला का चेन स्नेचिंग करके भाग गए। बुजुर्ग महिला ने हल्ला व शोर-सराबा किया और उसके पीछे भी दौड़ने का भी प्रयास किया तब तक देर हो चुकी थी। और वह बाइक सवार चेन स्नेचर घटना को अंजाम देकर फरार हो गये ।

वार्ड नंबर 6 के सभासद निरंजन शुक्ला व अन्य मोहल्ला वासियों के जागरूकता एवं उनकी समझदारी से उस बाइक सवार एवं उसके साथी (चैन स्नेचर) का वीडियो फुटेज एवं उसकी करतूत कमरे में कैद हो गई जिससे की उस स्नेचर को पहचानने में मदद मिल सके। खबर लिखे जाने तक इस घटना का प्राथमिक दर्ज नहीं हुआ धा।
More Stories
मिलनसार शिक्षक ने फाँसी लगाकर जीवनलीला की समाप्त – विद्यालय परिसर में मची सनसनी
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा नालंदा पहुंची, लोगो ने किया भव्य स्वागत
प्रदूषण रोकने और पृथ्वी बचाने की मुहिम पर निकले वासु सेन पहुँचे देवरिया