Monday, December 22, 2025
HomeHealthनवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एचआरआईसी में होगा भव्य आयोजन

नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एचआरआईसी में होगा भव्य आयोजन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में दिनांक 21 जून 2023 को नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने, योगाभ्यास में भारी संख्या में योग साधको द्वारा प्रतिभाग किये जाने योग एवं व्यायाम के प्रति आमजनमानस में जागरूकता लाने आदि के दृष्टिगत जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस दिनांक 21 जून 2023 का आयोजन जनपद के हीरालाल इण्टर कॉलेज के प्रांगण में किया जायेगा। इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर उन्होंने चिकित्सा विभाग, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को आयोजित होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने योग दिवस कार्यक्रम से सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योग साधकों, विशिष्ट अतिथियों, महिलाओ, बच्चों के बैठने की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, कहीं कोई अव्यवस्था न हो और सभी योग साधकों को प्रातः 05:00 बजे कार्यक्रम स्थल हीरालाल इण्टर कॉलेज प्रांगण में आने हेतु सूचित करने के लिए कहा गया। प्रातः 06 बजे से 08 बजे तक योग प्रशिक्षकों द्वारा उपस्थित योग साधकों को योगाभ्यास कराये जाने का समय सुनिश्चित किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विजय कुमार मिश्र को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थलों पर साफ सफाई दुरुस्त किया जाए, मोबाईल शौंचालय की व्यवस्था होनी चाहिए, पीने के पानी की भी व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर कराए जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में आयेाजित होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम के भव्य आयोजन के दृष्टिगत सम्बंधित अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता एवं समयबद्धता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर रमेश चन्द्र, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मोहन झा, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, पी0डी0 संजय नायक, डी0सी0 मनरेगा प्रभात द्विवेदी, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप लालचन्द, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, आयुष एवं होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, जिला यूनानी अधिकारी, जिला खेल अधिकारी दिलीप कुमार, योग प्रभारी इन्द्रेश कुमार, प्र0 जिला युवा कल्याण अधिकारी आराधन द्विवेदी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित योग प्रशिक्षक एवं अन्य सम्बंधित आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments