मऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजकीय आईटीआई परिसर, मऊ में आयोजित रोजगार मेला बेरोजगार युवाओं के लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आया। इस कैम्पस ड्राइव में सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड ने प्रतिभाग किया और कुल 94 लाभार्थियों का चयन कर तुरंत रोजगार उपलब्ध कराया।
रोजगार मेले में कुल 140 उम्मीदवारों ने भाग लिया। कंपनी के प्रतिनिधि एचआर सुमित जालान और जीवनदास ने ऑपरेटर के पद हेतु साक्षात्कार लिए और योग्य युवाओं का चयन किया।
हर महीने रोजगार मेले का आयोजन: प्रधानाचार्य
राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य अरुण यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार संस्थान में हर माह रोजगार मेला और अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।
ये भी पढ़ें – बेकाबू ट्राले ने बारात की 7 गाड़ियों को रौंदा, चीख-पुकार मची… 20 से ज्यादा लोग घायल
इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ा मौका
रोजगार मेला प्रभारी योगेंद्र यादव ने बताया कि समय-समय पर रोजगार मेले आयोजित होते रहेंगे। जनपद और गैर-जनपद के इच्छुक उम्मीदवार योग्यता के अनुसार भाग लेकर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी एवं स्टाफ
कार्यक्रम में योगेंद्र यादव, पुनीत सिंह, राजीव सिंह, अखिलेश कुमार, शारदानंद राय, द्वारिका मिश्रा, कुशाग्र सिंह कुशवाहा, रमेश यादव, हबीबुर्रहमान, गोपाल दुबे, उपेंद्र कुमार, सत्येंद्र सिंह, राजेश सिंह, मीरा, शशिबाला, सरिता विश्वकर्मा, अनीता कुशवाहा, अंजनी कुमार, सचिन्द्र सहित कई स्टाफ मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें – 12 टुकड़ों में बंटने जा रहा पाकिस्तान? बड़ा धमाका, मंत्री का ऐलान… एक्सपर्ट बोले– “ये देश को तोड़ देगा!”
