
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)।चार साल से ठप पड़ी सेमरियावां ब्लॉक की 85 विकास परियोजनाएँ आखिर कब शुरू होंगी? यह सवाल अब पूरे क्षेत्र की जनता का गुस्सा बन चुका है। ब्लॉक प्रमुख मजहरुन्निशाँ ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग (लो०नि०वि०) संतकबीरनगर ने उनके पुत्र एवं प्रतिनिधि मुस्ताक अहमद से 10 प्रतिशत कमीशन (टीएस मनी) की माँग की। कमीशन न मिलने पर विभाग ने 85 में से सिर्फ 12 परियोजनाओं को मंजूरी दी, 24 पर दोबारा आपत्ति ठोक दी और 49 परियोजनाओं की फाइलें तो देखी तक नहीं। ब्लॉक प्रमुख ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 17 अप्रैल, 16 जून, 30 जुलाई और 17 अगस्त 2025 को दिए गए आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि जब खुद मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन नहीं हो रहा तो फिर जनता किससे न्याय की उम्मीद करे। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि तत्काल सभी 85 परियोजनाओं को तकनीकी स्वीकृति (टीएस) देकर टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो वे क्षेत्र की जनता के साथ भूख हड़ताल और आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही और कथित भ्रष्टाचार की वजह से सेमरियावां का विकास चार साल से अधर में लटका है। जबकि मुख्यमंत्री लगातार विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कर रहे हैं, वहीं विभागीय अधिकारी आदेशों की खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं।