सीडीओ ने एक दिन का वेतन किया बाधित, स्पष्टीकरण तलब
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने सोमवार पूर्वाह्न 10.35 बजे समस्त विकास खण्डों से व्हाट्सअप के माध्यम से पंजिका मंगाकर कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की, जिसमें विकास खण्डवार 84 अधिकारी / कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों / कर्मचारियों का आज का वेतन / मानदेय बाधित करते हुए संबंधित खण्ड विकास अधिकारी गण को निर्देशित किया है कि वे अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी संस्तुति सहित स्पष्ट आख्या 05 दिवस के अन्दर प्रस्तुत करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्डवार 84 अनुपस्थित अधिकारी / कर्मचारी के विवरण में बताया है कि ब्लाक गौरी बाजार से टीए हरिलाल यादव, ऋषिकेश प्रताप सिंह व हरिलाल यादव, जेई आरईडी राजेंद्र नाथ, बरहज से बीएमएम विशाल सैनी एवं उपेंद्र नाथ मिश्र, टीए सुरेश चंद्र शर्मा, त्रिभुवन नाथ पांडेय, विजय शंकर पांडेय, क0आ0 प्रदीप कुमार, एडीओ (को0) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, जेई आरईडी राजेंद्र नाथ, अकाउंटेंट अंजनी कुमार पांडेय, ब्लॉक भागलपुर से टीए संतोष कुमार पांडेय, अरुण कुमार कुशवाहा, सहा0वि0अ0(पं0) धीरेंद्र सागर, बीओ पीआरडी दीपक कुमार गुप्ता, ग्रा0वि0अ0 राजेश कुमार, बीएमएम किशन कुमार, आनंद भैरव, विकास कुमार मिश्र, ब्लॉक भाटपाररानी से स0वि0अ0(म0) शिव कुमार देवी, स0वि0अ0(पं0) सतीश चन्द्र राय, जेईएमआई नवीन चंद्र, व0सहा0 मनोज कुमार यादव, बीटीए हृदय लाल, टीए व्यास नाथ राय, रामनक्षत्र सिंह, रंजीत गुप्ता, अतुल कुमार सिंह, बीएमएम राजेश यादव, अभिषेक राय, सहा0वि0अ0(पं0)सुनील कुमार सिंह, सहा0वि0अ0(स0क0) अभिषेक पांडेय, एपीओ मनरेगा मंजू कुशवाहा, टीए अरविंद कुशवाहा, बृजेश सिंह, ब्लॉक सलेमपुर से व0स0 सुरेंद्र गौतम, टीए अरुण कुमार तिवारी, सुधाकर पांडेय, अरुण शर्मा बीएमएम महाराणा प्रताप, बनकटा से क0आ0 सत्येंद्र कुमार रज्जक, बीसी शिशिर तिवारी, देश दीपक राय, वी0सहा0 चंद्र प्रकाश सिंह, ब्लॉक भलुअनी से जेईएमआई नेम सिंह, टीए रामचंद्र यादव, सभापति मणि त्रिपाठी, सुनील राय, ब्लॉक लार से बीएमएम पंकज कुमार सिंह, क0आर0 एनआरएलएम, कृष्ण प्रजापति, बीसी रमापति पांडय, क0आर0 कृष्णा जयसवाल, ब्लॉक पथरदेवा से बीएमएम सतवंत चौरसिया, गजेंद्र यादव, एपीओ मनरेगा रवि प्रकाश सिंह, लेखा सहायक मनरेगा उपेंद्र यादव, टीए जयप्रकाश सिंह,कौशलेंद्र प्रताप सिंह, अमरेंद्र सिंह, शिवाकांत मणि, बृजेश कुमार सिंह, एडीओ एजी रामविलास पासवान, एडीओ पंचायत दिनेश सिंह मौर्य, लेखाकार जितेंद्र कुमार, व0सहा0 रविंद्र प्रसाद, वेद प्रकाश, उर्दू अनुवादक रामवृक्ष राम, बीटी कमलेश यादव, देसही देवरिया से टीए उमेश गुप्ता, लेखाकार रघुनाथ यादव, तरकुलवा से एपीओ राहुल कुमार, टीए विजय कुमार चौहान, ब्लॉक बैतालपुर से एडीओ पंचायत एजी अजय कुमार सिंह, बीओ पीआरडी वसुधा पांडेय, लेखाकार इंद्र मोहन मिश्र, टीए राजेंद्र प्रताप सिंह, सुशील नाथ तिवारी, चंद्रभान कुशवाहा, कैलाश सिंह, बीएमएम अजय यादव, क0आर0 एनआरएलएम अभिषेक उपाध्याय, क0आर0 पंचायत प्रियंका पांडेय सम्मिलित है।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि