
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।आंगनबाड़ी सहायिका से कार्यकत्री पद पर चयनित आंगबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण और 56 आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास कार्यक्रम विकास भवन सभागार में संपन्न हुआ।
बैठक के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल और विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह मौजूद रहे।
चयनित कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए विधायक पनियरा ने बधाई देते हुए कहा कि यह चयन आपके परिश्रम का प्रतिफल है। आपकी भूमिका बच्चों के भविष्य निर्माण में बेहद अहम है और इसीलिए प्रधानमंत्री आप लोगों को यशोदा की संज्ञा दी है। सरकार द्वारा पारदर्शिता के साथ आप लोगों को नियुक्ति दी गई है। यह नियुक्ति आपके साथ–साथ महिला शक्ति का सम्मान है। आशा है जिस प्रकार आप लोग अपनी विविध भूमिकाओं का निर्वहन सफलता पूर्वक कर रही हैं, उसी प्रकार इस नवीन भूमिका का भी सफलता पूर्वक निर्वहन करेंगी।
जनपद में 81 आंगनबाड़ी सहायिकाओं को कार्यकत्री पद पर चयन के पश्चात नियुक्ति पत्र गणमान्य अतिथियों द्वारा वितरित किया गया। साथ ही जनपद के 56 आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास भी किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सीडीपीओ परतावल राधाकृष्ण त्रिपाठी ने किया। इससे पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंटकर किया।
इस दौरान पीडी रामदरश चौधरी, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, सभी सीडीपीओ और चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ भी उपस्थित रहीं।