Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविदेशी डॉलर के साथ 8 अंतर प्रांतीय ठग हुए गिरफ्तार.

विदेशी डॉलर के साथ 8 अंतर प्रांतीय ठग हुए गिरफ्तार.

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। रविवार को जनपद में पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत, मऊ पुलिस की टीम द्वारा एक होटल में चेकिंग के दौरान आठ ठगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 20 डॉलर के 12 नोट, और 1 डॉलर के 50 नोट बरामद हुए हैं। क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को बताया कि यह अंतर प्रांतीय ठग जगह-जगह बड़ी संख्या में सक्रिय हैं, यह लोगों को विदेशी डॉलर दिखाकर डॉलर के बदले रुपए एक्सचेंज करने का झांसा देकर लोगों को ठगने का काम करते हैं। इस तरह की जानकारी होने पर हमारी पुलिस टीम द्वारा जगह-जगह दबीश दी जा रही थी, रोडवेज के पास हमारी पुलिस टीम के लोगों को जानकारी मिली कि पास के होटल में कुछ संदिग्ध लोग रुके हुए हैं टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर इन लोगों से पूछताछ की गई तथा उनके पास से कई प्रकार के संदिग्ध चीजें बरामद हुई। इनसे पूछताछ के बाद यह पूरी तरह से स्पष्ट हो गया कि यह ठगों का एक गिरोह है जो मऊ जनपद में ठगी के मकसद से होटल में आश्रय ले रखा था। पूछताछ से यह भी पता चला कि इनका मास्टरमाइंड बंगाल का रहने वाला है,बाकी के ठग गाजियाबाद के रहने वाले हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र के सहादतपुरा इलाके से इनकी गिरफ्तारी की गई है। इनके पास से कुछ विदेशी डॉलर, पैन कार्ड, मोबाइल, वह कुछ अन्य प्रकार के उपकरण बरामद हुए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments