Monday, October 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपकड़ा गया 8 फीट का मगरमच्छ, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

पकड़ा गया 8 फीट का मगरमच्छ, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
चिलवाताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत गोविंदपुर टिकरिया गांव के तालाब में, 27 सितंबर से मगरमच्छ देख ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा किया हुआ था। रविवार को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। चिलुवाताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत गोविंदपुर टिकरिया गांव के तालाब में 27 सितंबर को राप्ती नदी से लगभग 8 फीट का मगरमच्छ चला आया था, जिसे छोटे-छोटे बच्चों ने देखा था। लेकिन बच्चों के परिजनों को विश्वास नहीं हो रहा था जब परिजनों ने मगरमच्छ को देखा तब ग्राम प्रधान सुजीत सिंह तालाब के चारों तरफ गांव के नागरिकों को मगरमच्छ के निगरानी के लिए लगा दिया और वन विभाग के अधिकारियों सहित वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया। मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारियों के निगरानी में कर्मचारी प्रतिदिन मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन तालाब में अत्यधिक पानी होने के कारण मगरमच्छ पकड़ा नहीं जा सका था, लेकिन ग्राम प्रधान सुजीत सिंह ने एक हफ्ते से लगातार तालाब का पानी पंपिंग सेट से निकलवाने का कार्य करते रहें। जब पानी कम हो गया आज पुनः वन विभाग के प्रशिक्षु कर्मचारी कैंपियरगंज से पहुंचकर तालाब में उतरकर मगरमच्छ को पकड़ने का काम किया। गांव के अगल-बगल के ग्रामीण मगरमच्छ को देखने के लिए काफी भीड़ में उमड़ पड़े थे ,जिनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए चौकी इंचार्ज मजनू अमित चौधरी सहित चौकी की पूरी फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे अंतोगत्वा 3:15 पर तालाब से मगरमच्छ पकड़ लिया गया ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments