बघौचघाट (राष्ट्र की परम्परा)l स्थानीय थाना क्षेत्र के कुर्मी पट्टी एवं बरवा पट्टी इन दोनो गांव के बीच खेत के समीप लगा ट्रांसफार्मर की खूंटी से अचानक चिंगारी निकली।जिससे गेहूं की पककर तैयार फसल में आग लग गई।जिससे करीब आठ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग बुझाई गई। मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने आग से जली फसल की क्षतिपूर्ति का जायजा लेकर, रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित किए।
रविवार को क्षेत्र के कुर्मीपट्टी और बरवापट्टी इन दोनो गांव के बीच खेत के समीप लगा ट्रांसफार्मर से अचानक चिंगारी निकली। चिंगारी से आस पास के गेहूं की पककर तैयार फसल में आग लग गई। तेज हवा और धूप की वजह से आग विकराल रूप धारण कर लिया।और कुछ ही देर में आस पास के खेतों तक फैल गई। जिससे गेंहू की फसल धूं धूं कर जलने लगी। मौके पर जुटे कई गांव के लोगों के अथक प्रयास से आग बुझाई गई।आग से करीब दर्जनों लोगों के करीब आठ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। उधर सूचना पर मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने आग से जली फसल का जायजा लेकर क्षतिपूर्ति की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित किए।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि