Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस वाराणसी मंडल पर धूमधाम से सम्पन्न

आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस वाराणसी मंडल पर धूमधाम से सम्पन्न

साथ ही ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत भव्य तिरंगा बाइक रैली निकाली गई

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा)। वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी आशीष जैन के निर्देश में एवं मंडल कार्मिक अधिकारी(इंचार्ज) अभिनव सिंह के नेतृत्व में आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मंडल रेल प्रबंधक,कार्यालय,लहरतारा से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत भव्य तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस भव्य रैली को मंडल कार्मिक अधिकारी(इंचार्ज) अभिनव सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक,कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो न्यू लोको रेलवे कालोनी,जल विहार रेलवे कालोनी,वसुंधरा रेलवे कालोनी,रेलवे अधिकारी कालोनी,रेलवे स्टेडियम कालोनी,मेडिकल कालोनी से होते हुए पूर्वोत्तर रेलवे मिनी स्टेडियम लहरतारा में समाप्त हुई। आजादी का अमृत महोत्सव पहल के तहत आयोजित इस रैली का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना था। रैली में मुख्य हित निरीक्षक योगेश्वर मल्ल,मुख्य कार्मिक निरीक्षक अनिल श्रीवास्तव समेत कार्मिक विभाग के कर्मचारी, बाइकर्स क्लब के सदस्य और रेलवे सुरक्षा बल के जवान शामिल हुए। यात्रा में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से बड़ी संख्या में सैकड़ो रेल कर्मचारियों ने भाग लिया जिनके हाथों में तिरंगा लहराता हुआ दिखाई दिया। बाइक रैली में शामिल मंडल कार्मिक अधिकारी (इंचार्ज) अभिनव सिंह ने बताया कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आयोजित इस रैली का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को और मजबूत करने का प्रयास,स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान व्यक्त करने तथा राष्ट्रीय एकता अखंडता और स्वतंत्रता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments