January 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

धूमधाम से मनाई गई 78वां स्वतंत्रता दिवस

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
15 अगस्त 2024 को राजकीय हाई स्कूल बड़कागांव, बरहज, देवरिया में 78वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सुबह सभी बच्चों के साथ हाथों में तिरंगा लेकर प्रभात फेरी में गांव का भ्रमण करने के बाद, गांव के प्रधान नब्बे लाल गुप्ता के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी बरहज अंगद यादव और विशिष्ट अतिथि तहसीलदार, बरहज अरुण कुमार ने भारत माता और भारत के स्वतंत्रता सेनानियों को माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि दोनों लोगों को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। उप जिलाधिकारी अंगद यादव ने अपने संबोधन में बच्चों को हमेशा अपने स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़े रहने और उनकी कुर्बानी को हमेशा याद रखने के लिए प्रेरित किया और विद्यालय में किसी भी तरीके की समस्या के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
वहीं बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, नाटक भाषण व अन्य छोटे बड़े कार्यक्रम का बच्चों के द्वारा शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व गांव के सभी सम्मानित लोगों ने बच्चों व उनके ऊर्जावान शिक्षकों की सराहना की।
वहीं विद्यालय के अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने विद्यालय के शिक्षक विकास चंद तिवारी जो अन्य विद्यालय में संबंधित थे उनके अपने मूल विद्यालय में वापसी के लिए उन्हें बधाई दिया, तो वही विद्यालय के शारीरिक शिक्षक डॉ. शेषनाथ चौहान (जिलाध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ देवरिया) ने व्यक्तिगत रूप से उनको स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया। डॉ. शेषनाथ चौहान ने विद्यालय के सभी जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के लिए व्यक्तिगत रूप से और अपने सहयोगी मित्रों के सहयोग से हर साल की तरह इस साल भी सभी जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क हाउस की टी-शर्ट, शूज, ड्रेस, फीस,आदि विद्यालय के अभिभावक, शिक्षक संघ अध्यक्ष मनोज कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार निगम और विकास चंद्र तिवारी के द्वारा वितरित करवाया। इस निःशुल्क वितरण में सभी 115+ बच्चों को निःशुल्क हाउस टी शर्ट, 15 बच्चियों को नि:शुल्क स्कूल ड्रेस, 10 बच्चियों स्कूल शूज, 15 + बच्चियों की पूरे साल की फीस, लगभग 31000 रुपए की किताबें निशुल्क प्रदान किया गया। और विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी छात्र-छात्राएं, अतिथिगण, ग्रामीण को मिष्ठान वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
आज के इस कार्यक्रम मुख्य रूप से आशुतोष कुमार शाह, बृजेश यादव, मनोज कुमार, रवि पाठक, निशा पाठक, राजकुमार निगम, विकास चंद तिवारी व सभी अभिभावक उपस्थित रहे।