
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन कार्यालय संत कबीर नगर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 13 फरवरी 2024 को पूर्वान्ह 10:30 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक राम नरेश चौधरी निजी आई० टी०आई० परिसर, विकास खण्ड सांथा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
उक्त रोजगार मेले में विधायक प्रतिनिधि सुभग कुमार दुबे के द्वारा प्रतिभागियों को ऑफर लेटर वितरित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया गया व शुभकामनाएं दी।
उक्त रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनी ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एंड आयुर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड, डिक्सन लिमिटेड, उषा इलेक्ट्रॉनिक्स, बूसा लिमिटेड, टाटा मोटर्स, डी-मार्ट लिमिटेड, टाटा विन्स्ट्रोन, क्वेस कोर्प, अमेज़ोन इंडिया लिमिटेड सहित कुल 09 निजी कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इस रोजगार मेले में 213 बेरोजगार प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कुल 78 प्रतिभागियों को जॉब ऑफर किया गया।
उक्त रोजगार मेले में जिला समन्वयक बृजेश कुमार, जिला प्रबंधक धीरेन्द्र विक्रम सिंह व प्रशांत कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद अख्तर व अन्य उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस