December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आजादी का 77वा पर्व

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल में 77वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी व गगन चुम्बी नारो के द्वारा शुरुआत किया गया। ततपश्चात न्यायिक मजिस्ट्रेट सगड़ी राजकुमार बैठा व प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करने के बाद, राष्ट्रगान तथा झण्डागन के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें प्रमुख रूप से मेरा रंग दे बसंती चोला, आई लव माय इंडिया, ऐसा देश है मेरा, मेड इन इंडिया, ऐ मेरे वतन के लोगो आदि रहा। कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति रही जिससे सभी अभिभावक व उपस्थित जनसमुदाय ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे। कार्यक्रम के अन्त में न्यायिक मजिस्ट्रेट सगड़ी राजकुमार ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना करते हुये, कहाकि आज के परिवेश में शिक्षा का स्तर काफी बढ़ व बदल गया है पहले जहां हम केवल किताबी ज्ञान तक ही सीमित थे वही अब किताब के साथ ही तमाम गतिविधियों के द्वारा भी बच्चे सीख रहे हैं, जिससे बच्चों के अन्दर मुखरता का विकास भी हो रहा है।आज के बच्चे कल के भविष्य हैं इनको कर्तव्यपरायणता के साथ ही देशभक्ति से भी ओतप्रोत करना होगा। प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमको जो भी स्थान या जहां भी हम है वही से हमको देश के प्रति सच्ची निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करना है। उन्होंने अपने सम्बोधन में पंच प्रण, अमृत महोत्सव, मेरा माटी मेरा देश, जी 20 का उल्लेख करते हुये, कहाकि हमको देश पर गर्व होना चाहिये और हमेशा अपने देश की सेवा के लिये तत्पर होना चाहिये। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये स्कूल के प्रधानाचार्य ने नीलम चौहान, फ़हीम अहमद, किशन मिश्रा और आकांक्षा सिंह को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के अन्त में आये हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया गया। साथ ही राजकुमार न्यायिक मजिस्ट्रेट सगड़ी को प्यार व सम्मान का प्रतीक अंगवस्त्रम व शाल भेंट किया गया। इस अवसर पर तेजप्रताप सिंह, जगतपाल सिंह, आकाश सिंह, शिवम सिंह, चन्दन राय, उजाला गुप्ता, सोनम सिंह, ई इंद्रजीत साहनी, सुनील त्रिपाठी, अजय श्रीवास्तव, अभय सिंह, रम्मन यादव, मिठ्ठू सहित सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।