
बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। उतरौला विकास खण्ड में ग्राम फत्तेपुर के मजरा वजीर व हैदरगढ़ में आजादी से लेकर आज तक विजली रानी का दर्शन ग्रामीणों को नही हुआ ग्रामीण ढिबरी के सहारे अपना जीवन यापन कर रहे है ,शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने आज तक कोई पहल नही किए प्राप्त जानकारी के अनुसार देश को आजाद हुए 75 वर्ष बीत गए ग्रामीणों को विजली नही नसीब हुआ जिससे ग्रामीणों का जनजीवन अस्त व्यस्त है ग्रामीण जगराम का कहना है कि आजादी से लेकर आज तक कोई जनप्रतिनिधि गांव के तरफ नही ध्यान दिया जिससे आज भी ग्रामीण अंधेरे में अपना जीवन बिता रहे है । वजीरगंज निवासी पेशकार मौर्या का कहना है गांव में बिजली न होने से आए दिन चोरी की घटना होती है तथा बच्चो की पढ़ाई बाधित है । सरवर अली का कहना है कि कई बार गांव में विद्युतीकरण कराने के लिए मांग किया गया परन्तु कोई नही सुना। रामबरन मौर्या ने बताया कि जब लोक सभा व विधानसभा का चुनाव आता है तो बड़ी बड़ी बातें तथा वादा जनप्रतिनिधि करके चले जाते है पर कुछ नही होता है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शांती प्रसाद वर्मा ने बताया कि गांव में बिजली न होने से ग्रामीण गहरे संकट में है किसी तरह अपना ज8वन बिता रहे है उन्होंने कहा कि ग्रामीण मोबाइल चार्जिंग करने के लिए 35 किलोमीटर का सफर करते है। उपजिलाधिकारी उतरौला अभय सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है उच्चाधिकारियो को पत्र लिखकर जल्द ही गांव में बिजली का कार्य कराया जाएगा।