December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत 75 पौधों का किया गया वृक्षारोपण

सेना से सेवानिवृत्ति एवं शहीद के परिवारों को अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मान

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला युवा अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि गुरुवार 10 अगस्त 2023 को कुशीनगर जनपद के विभिन्न विकासखंडों में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत 75 पौधों की वृक्षारोपण एवं सेना से सेवानिवृत्ति एवं शहीद के परिवारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विकासखंड पडरौना के ग्राम सभा कट कुईया में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम जिसकी थीम माटी को नमन वीरों का वंदन के अंतर्गत 75 पौधों का एक अमृत वाटिका का निर्माण एवं सेवानिवृत्त सुबेदार महाजन चौधरी को जिला युवा अधिकारी के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मनित किया गया, कार्यक्रम में ग्राम प्रधान लाल मोहन यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि मार्कंडे दुबे, संतोष , भुवनेश्वर कुशवाहा, सोनू शर्मा एवम युवा मंडल के सदस्यों ने सहयोग देकर अमृता वाटिका का निर्माण किया।
जिला युवा अधिकारी ने बताया कि विकासखंड तमकुहीराज के ग्राम धुरिया कोट में भी नेहरू युवा केंद्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक धनंजय चौरसिया एवं युवा मंडल के सदस्यों के सहयोग से मेरी माटी मेरे देश कार्यक्रम के तहत सैनिक ” विनोद कुमार कमांडो की पत्नी ममता देवी को अंगवस्त्र देकर वीरों का वंदन कर सम्मानित किया गया एवं ग्राम प्रधान प्रीति चौरसिया एवं अन्य अतिथियों के साथ मिलकर 75 पौधों का अमृत वाटिका कार्यक्रम किया गया।
उन्होंने बताया कि विकासखंड दुदही में भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक अजय गुप्ता के द्वारा मेरी माटी मेरा देश में दुदही नगर में 75 पौधों की अमृत वाटिका एवं सेना में हुए सेवानिवृत इक़बाल यादव एवं हवलदार प्रबंधक सिकंदर कुशवाहा दोनो सैनिकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया की कार्यकम में सुभाष गुप्ता,अवधेश शर्मा,शिवनाथ श्रीवास्तव,विनोद यादव,रमेश कुशवाहा,हिमांशु कुशवाह, ममता यादव आदि शिक्षक एवं युवा मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।