
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद में 74 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन भव्यता व धूमधाम के साथ हुआ। जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा कैम्प आवास कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगान व संविधान की शपथ भी दिलाई गई। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण तथा शहीद भगत सिंह व चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया।
तत्पश्चात जनपद में पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री ग्राम्य विकास विजयालक्ष्मी गौतम द्वारा ध्वजारोहण किया गया, इस अवसर पर राष्ट्रगान व संविधान की शपथ भी दिलाई गई तथा मुख्य अतिथि द्वारा इस अवसर पर परेड की सलामी भी ली गई।
इस अवसर पर राज्यमंत्री ने तथागत बुद्ध की धरती पर आयोजित गणतंत्र दिवस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, गणतंत्र दिवस का आयोजन 26 जनवरी को किया जाता है, क्योंकि इस दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। भारत के संविधान को दुनिया का सबसे बड़ा संविधान बताते हुए राज्यमंत्री ने, इसे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा राष्ट्र को एक अनूठी भेंट बताया।
राज्यमंत्री ने कहा कि हमारा संविधान नागरिकों के मूलभूत अधिकारों की गारंटी देता है, तथा यह सुनिश्चित करता है कि सरकार लोगों के प्रति जवाबदेह है। राज्यमंत्री ने आज के दिन को भारत की सांस्कृतिक और सामाजिक विविधता का जश्न मनाने और राष्ट्रीय एकता तथा एकीकरण को बढ़ावा देने का अवसर बताया। उन्होनें कहा कि यह भारत के संविधान का ही प्रतिफल है कि आज वंचित शोषित वर्ग भी संविधान में प्रदत्त अवसर की क्षमता के आधार पर अपनी योग्यता को साबित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि समय समय पर आक्रांताओं द्वारा देश को खंडित करने का प्रयास किया गया है, लेकिन समय गवाह है कि वे हमारे सामने टिक नहीं पाए।
राज्यमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाए हुए हैं, और भविष्य में भी अपनी संस्कृति, एकता, अखंडता, ज्ञान, विज्ञान के बल पर पूरी दुनिया में सूर्य की तरह प्रकाशमान रहेगा। उन्होनें कहा कि देश भक्ति का मतलब सिर्फ सेना में रहकर देश की सेवा करना नहीं होता, अपितु पूर्णत: इमानदारी से अपना कर्तव्य निभाना होता है। किसान, नौजवान, व्यापारी, शिक्षक, विद्यार्थी, पुलिस, शासन-प्रशासन पूरी ईमानदारी से काम करते हैं, और अपने देश की उन्नति को बढ़ाने में अपना पूरा सहयोग देते हैं तो यह भी देशभक्ति ही है।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों के द्वारा जूडो, कराटे, गायन, नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति भी की गई।
इस अवसर पर विधायक हाटा मोहन वर्मा, जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह, जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रविकांत यादव, अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास अधिकारी आलोक सक्सेना व अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि तथा आम नागरिकों की मौजूदगी रही।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस