July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जनपद में भरें जाएंगे आशा के 72 रिक्त पद

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। वित्तीय वर्ष 2024-25 में मिशन निदेशक के पत्र के क्रम में 72 नवीन आशाओं के चयन की स्वीकृति प्राप्त हुई है। उक्त जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ श्रीकांत शुक्ला ने एक प्रेस नोट के माध्यम से दी। इस सन्दर्भ में ब्लाकवार एवं ग्रामवार रिक्त पदों पर आशा के चयन हेतु अनुमोदन जिलाधिकारी द्वारा 4 मार्च 2025 को कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि वर्तमान में विभिन्न विकास खण्डों में रिक्त आशा पदो के सापेक्ष कुल 72 आशाओं का चयन किया जाना है। इनमें नौतनवां विकास खंड में 19, लक्ष्मीपुर में 04, निचलौल में 08, मिठौरा में 09, बृजमनगंज में 05, फरेंदा में 04, सदर में 03, घुघली में 04, पनियरा में 13 और परतावल में 03 आशाओं का चयन किया जाना है।
सीएमओ द्वारा निर्देशित किया गया है कि रिक्तियों की सूची, सभी आवश्यक अर्हताओं, चयन प्रक्रिया तथा चयन हेतु निर्धारित समय सीमा सहित नियुक्ति संबंधी संपूर्ण विवरण ब्लाक एवं तहसील कार्यालय के सूचना पट पर चस्पा कर दिया जाए। इसके अतिरिक्त अधीक्षक, प्रभारी चिकित्साधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि आशा चयन की सूचना का सघन प्रचार प्रसार, आशा मासिक बैठक एवं अस्पतालों पर सूचना चस्पा कर आशा संगिनी, आंगनबाड़ी, एएनएम के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य उपकेन्द्रो एवं गांवों में उपलब्ध सूचना पट्ट, पंचायत भवन, स्कूल, राशन दुकान, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इत्यादि की सूचना पट्टों पर नवीन आशा के चयन हेतु सूचना एव आवश्यक अर्हताये अनिवार्य रूप से चस्पा की जायें। जिससे कि अधिक से अधिक लोगों तक नियुक्ति संबंधी जानकारी पहुंच सके।
उन्होंने कहा कि ग्राम सभा की खुली बैठक कराते हुए शासनादेश संख्या के अनुरूप नियमानुसार चयन उपरांत जनपद स्तर पर चयनित सर्वोत्तम आशा का नाम, बैठक कार्यवृत्त की छायाप्रति अधोहस्ताक्षरी कार्यालय मे 20 मार्च 2025 तक अवश्य उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।