जौनपुर/उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। जौनपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 70 वर्षीय बुजुर्ग सगरू राम ने 35 साल की महिला मनभावती से शादी की, लेकिन सुहागरात उनकी आखिरी रात साबित हुई। शादी के अगले ही दिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और तड़के उनकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम में खुलासा – ब्रेन स्ट्रोक से मौत
परिवार की तहरीर पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में सामने आया कि बुजुर्ग दूल्हे की मौत सीवीए (Cardio Vascular Accident) यानी ब्रेन स्ट्रोक से हुई थी। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम संस्कार कराया गया।
35 वर्षीय दुल्हन के तीन बच्चे
जानकारी के अनुसार, सगरू राम की पहली पत्नी की एक साल पहले मौत हो चुकी थी। संतान न होने की वजह से उन्होंने दूसरी शादी करने का फैसला लिया।
गांव के लोगों की राय पर उन्होंने 35 साल की मनभावती से विवाह किया। मनभावती पहले से ही विधवा थीं और उनके दो बेटियां व एक बेटा है। उनके पति की सात साल पहले ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई थी।
मंदिर में की थी शादी, वीडियो वायरल
सोमवार को सगरू राम और मनभावती ने मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में दोनों खुशी-खुशी जयमाल करते और सिंदूर भरते नजर आते हैं। पत्नी उनके चरण स्पर्श करती है तो वे आशीर्वाद भी देते दिखते हैं।
अचानक बिगड़ी तबीयत
शादी के अगले दिन भोर में बुजुर्ग दूल्हे की तबीयत बिगड़ गई। बताया जाता है कि उनकी गर्दन टेढ़ी हो गई थी। पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
गांव में चर्चा का विषय
70 साल की उम्र में शादी और फिर शादी के अगले ही दिन मौत का मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर भी यह खबर और शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।