November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

30 दिन में 62 लाख श्रद्धालुओं ने किया रामलला का दर्शन

अयोध्याधाम (राष्ट्र की परम्परा)। रामनगरी के भव्य-दिव्य मंदिर में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को वृहस्पतिवार, 22 फरवरी को एक माह पूरा हो गया। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही निरंतर भक्ति का सागर लहरा रहा है और भगवान के बाल रूप का दर्शन विगत 30 दिनों में करीब 62 लाख भक्तों ने कर लिया है।
ज्ञात हो कि श्रीराम मंदिर आम भक्तों के लिए 23 जनवरी से खुला है। तब से लगातार रामभक्तों का रेला रामनगरी में चला आ रहा है। अब तो भक्त आस्था स्पेशल ट्रेनों से भी प्रतिदिन 10 से 15 हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। भीड़ के चलते रामनगरी में यातायात प्रतिबंध भी लागू है। श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर तक पैदल भी चलना पड़ता है। अभी सुविधाओं का भी अभाव को दरकिनार कर लोग आस्था के सागर मे गोता लगा रहे हैं।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र कहते हैं कि “भक्तों का भाव देखते ही बन रहा है। रामलला का दर्शन जल्दी हो जाए इसलिए लोग देश-विदेश से उमड़ पड़े हैं। कोई भीड़ छंटने का इंतजार नहीं कर रहा है। अन्य मंदिरों की तुलना में अयोध्या का राममंदिर कैसा है, लोग इस द़ृष्टि से भी दर्शन करने पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु दो से तीन किलोमीटर तक पैदल चलकर आ रहे हैं, लेकिन चेहरे पर थकान नहीं दिखती। दर्शन मिलते ही चेहरे की रंगत बढ़ जाती है। बुजुर्ग तो रामलला के दर्शन के बाद रोते हुए निकलते हैं। भक्तों में अभूतपूर्व उत्साह है।”