July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जोगिया बारी घाट के पास 60 बोरी लावारिस धान बरामद

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के थाना कोल्हुई पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र / रोकथाम अवैध तस्करी के दौरान जोगिया बारी घाट के पास से 60 बोरी धान लावारिस को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर थाना स्थानीय पर मुअस. निल/2023 धारा 111 कस्टम अधि. पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। जिसमे बरामद करने वाली पुलिस टीम उनि. अंजनी कुमार, का. अश्वनी कुमार, का. सर्वेश कुमार, का. इन्द्रजीत राजभर आदि मौजूद रहे।