Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेश6 नए महाविद्यालय खुलेंगे, कुलपति ने कार्य परिषद की बैठक में दी...

6 नए महाविद्यालय खुलेंगे, कुलपति ने कार्य परिषद की बैठक में दी मंजूरी

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय कि कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में कार्य परिषद की बैठक संपन्न हुई। कार्य परिषद की बैठक में ने 6 नए महाविद्यालयों को संबद्धता प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि वर्तमान शैक्षिक सत्र से कुशीनगर जिले में तीन और देवरिया जिले में तीन नए स्थापित महाविद्यालयों में 11 नए पाठ्यक्रमों को संचालित करने की मंजूरी भी दी गई। इसके साथ ही कार्य परिषद ने 38 महाविद्यालयों में 78 नए पाठ्यक्रम संचालित करने के प्रस्ताव पर मोहर लगाई।
4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों को भी मंजूरी
वर्तमान शैक्षिक सत्र में संचालित होने वाले 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों को भी कार्य परिषद ने मंजूर कर दिया है। इससे पहले बोर्ड ऑफ स्टडीज, संकाय परिषद तथा विद्या परिषद ने अपनी स्वीकृति प्रदान की थी।
6 नए कार्यक्रमों के संचालन का अनुमोदन
कार्य परिषद ने विश्वविद्यालय में शुरू होने वाले नए शैक्षणिक कार्यक्रमों- डीफार्मा, बीफार्मा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एमएस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) में बीसीए, डेटा साइंसेज में बीसीए के पाठ्यक्रम तथा शुल्क संरचना को मंजूरी दे दी है।
45 शिक्षकों का हुआ प्रमोशन
करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत 45 सहायक आचार्य पद पर कार्य कर रहे शिक्षकों के प्रमोशन को कार्य परिषद ने मंजूर कर दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments