संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा जनपद से कुल 59 किसानों को ‘‘सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन’’ योजना अंतर्गत पांच दिवसीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत ‘‘भारतीय सब्जी अनुसंधान केंद्र’’ वाराणसी के लिए कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जिलाधिकारी श्री तंवर ने कहा कि जनपद के किसान ‘‘भारतीय सब्जी अनुसंधान केंद्र’’ वाराणसी में उन्नत एवं आधुनिक तकनीकी से सब्जी उत्पादन के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त करेगें। उन्होंने सभी किसानों को सब्जी अनुसंधान केंद्र से सब्जी उत्पादन के नवीन एवं उन्नत तकनिक सीख कर जनपद में कृषि के विकास हेतु अग्रणी भूमिका निभाने हेतु निर्देशित किया।
उल्लेखनीय है कि भारतीय सब्जी अनुसंधान वाराणसी भारतवर्ष में सब्जी के क्षेत्र में रिसर्च हेतु अग्रणी है, जहां से किसान प्रशिक्षण प्राप्त कर सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी बनेंगे।
इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डाॅ. राकेश सिंह एवं जिला कृषि अधिकारी डा. सर्वेश कुमार यादव उपस्थित रह
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि